Maharaja Agrasen College, Jagadhri

महाराजा अग्रसैन कॉलेज के खेल परिसर में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन 2018-19


Image
”अरूण चौहान व सुखविन्द्र कौर रहे सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी“
महाराजा अग्रसैन कॉलेज के खेल परिसर में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। खेल दिवस का शुभारम्भ श्री मदन चौहान मेयर यमुनानगर ने किया। मुख्य अतिथि ने ध्वजा रोहण करके खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समीति के अध्यक्ष श्री सुषील गुप्ता जी, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण गोयल, सचिव अष्विनी गोयल व कोषाध्यक्ष श्री पवन गर्ग जी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि व प्रबंध समिति के सदस्यों का स्वागत कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी व खेल प्रतियोगिता के इंचार्ज प्रौ. हेमराज कौषिक ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न छात्र इकाइयों व विभागों के द्वारा प्लैगमार्च करके मुख्य अतिथियों को सलामी दी गयी तथा इस मार्च पास्ट में शारीरिक षिक्षा के विद्याथियों ने पुलवामा में शहीद हुए 40 सैनिकों को भावभीनी श्रद्धाजली दी। साथ ही खेल भावन को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गयी और अथलेटिक परम्परा के अनुसार मसाल प्रज्ज्वलित कर ग्राउंड का चक्कर खिलाड़ियों द्वारा लगाया गया। खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मदन चौहान और प्रबंधन समिती के सदस्यों का स्वागत करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ पी.के.बाजपेयी ने कहा कि वर्तमान समय में देष एक गम्भीर अवस्था में गुजर रहा है इसलिए खेल भावना का विकास करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है साथ ही डॉ. बाजपेयी ने प्रधानमंत्री के सपने खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया पर भी विचार व्यक्त किए। खेल दिवस के आयोजक प्रौ. हेमराज कौषिष ने खेल दिवस में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं और उनसे सम्बंधित नियमों की संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया। प्रौ. हेमराज कोषिष ने कहा कि खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपनी क्षमता का निर्माण करके देष सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं साथ ही साथ अपने कॉलेज और परिवार का नाम रोषन कर सकते है। कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा के पश्चात मुख्य अतिथि श्री मदन चौहान ने अपने बचपन में खेलों के माध्यम से व विद्यार्थी जीवन के अपने अनुभवों के माध्यम से खिलाड़ियों में उत्साह भरा। उन्होने भारत माता की जय व वन्दे मातरम के उदघोष से बच्चों मे जोष भर दिया। इस आयोजन में स्वागत कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया। खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं व खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज के स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेल दिवस में 100, 200, 400, 800 एवं 1500 मीटर रेस, लम्बी एवं उॅची कूद, शार्टपुट, रस्सा खीचना, नींबू दौड़ आदि का आयोजन किया गया। खेल दिवस के समापन समारोह में डॉ. विभा गुप्ता, प्राचार्य डी.ए.वी. गर्ल्ज कॉलेज यमुनानगर ने मुख्यअतिथि के रूप में सिरकत की तथा डॉ.विभा गुप्ता व कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी व अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों व स्टाफ सदस्यों को मैडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्वश्रेठ खिलाडी (महिला एवं पुरूष) को 1100/- 1100/- रूपये नकद पुरस्कार स्टाफ सदस्यों द्वारा दिया गया। खेल दिवस को सफल बनाने में सभी स्टॉफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। इस अवसर पर डी.ए.वी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. विभा गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी तथा सभी को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए कम से कम सुबह आधा घण्टा व्यायाम के लिए जरूर निकालना चाहिए क्योकि स्वास्थ्य के साथ ही सभी चीजें जुडी हुई है। अन्त में आयोजक प्रौ. हेमराज कोषिष ने आये महमानों का तथा सभी स्टाफ सदस्यों का खेल दिवस को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।


DisplayGalleryPhotos